मुंसियारी-पिथौरागढ़ मार्ग पर भूस्खलन के कारण यातायात ठप, प्रशासन सुस्त।

ख़बर शेयर करें -

मुंसियारी-पिथौरागढ़ मार्ग पर भूस्खलन के कारण यातायात ठप, प्रशासन सुस्त।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

मुंसियारी पिथौरागढ़ मार्ग ब्लॉक शेरा घाट आपको बता दें मुंसियारी पिथौरागढ़ मार्ग पर भूस्खलन होने की वजह से यातायात हुआ पूरा बंद प्रशासन नजर आ रहा है सुस्त प्रशासन द्वारा नहीं ली जा रही है कोई सूद जबकि आपको बता दें इस मोटर मार्ग का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने रानीबाग और गुलाबघाटी मार्ग के सुधार के लिए 431 लाख रुपये के प्रस्ताव को भेजा।

 

 

 

लेकिन विडंबना देखिए अभी तक इस रोड पर किसी भी तरीके का कोई काम या पिथौरागढ़ मुंसियारी के निवासी को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है अति दुर्गम होने के वजह से बेरोजगारी और प्लान जैसी स्थिति पैदा हो गई है।