कैची धाम यातायात योजना के तहत 25 दिसंबर और नववर्ष में श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक डायवर्जन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज, 22 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडेय, और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली डी.आर. आर्य की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 25 दिसंबर और नववर्ष के अवसर पर कैची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद निम्नलिखित ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को मंजूरी दी गई:
नववर्ष के दौरान कैची धाम जाने वाले यातायात के लिए योजना:
यह डायवर्जन प्लान 30 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक, प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
- काठगोदाम-ज्योलिकोट-भवाली मार्ग से आने वाले वाहन:
- इन वाहनों को नैनीबैण्ड द्वितीय, सेनीटोरियम भवाली, रातीघाट बाईपास और परिवहन पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालुओं को शटल सेवा द्वारा कैची धाम भेजा जाएगा।
- अल्मोड़ा/बागेश्वर/रानीखेत/पिथौरागढ़ जाने वाले वाहनों को रामगढ़ तिराहे से भेजा जाएगा।
- काठगोदाम भीमताल मार्ग से आने वाले वाहन:
- इन वाहनों को विकास भवन भीमताल, फरसौली रोडबेज, रामलीला ग्राउंड, नगर पालिका ग्राउंड भवाली में पार्क किया जाएगा और शटल सेवा से कैची धाम भेजा जाएगा।
- पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों को खुटाने बैण्ड से भेजा जाएगा।
- अल्मोड़ा/बागेश्वर/रानीखेत से हल्द्वानी जाने वाले वाहन:
- इन वाहनों को क्वारब पुल से मोना-नथुवाखान-रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा। रानीखेत से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को रानीखेत पुल- क्वारब- मोना- नथुवाखान- रामगढ़ मार्ग से भेजा जाएगा।
- कैची धाम पार्किंग भर जाने पर:
- शटल सेवा जंगताल बैरियर तक जाएगी, जहां से श्रद्धालुओं को पैदल ही कैची धाम भेजा जाएगा।
- वीआईपी और सरकारी वाहनों की पार्किंग:
- वीआईपी वाहनों की पार्किंग कैची धाम पार्किंग में होगी, जबकि सभी सरकारी वाहनों की पार्किंग हरतपा मोड पर की जाएगी।
- पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन:
- इन वाहनों को पनीराम ढाबे के पास रोका जाएगा, और श्रद्धालुओं को पैदल कैची धाम भेजा जाएगा।
पार्किंग क्षमता:
- नैनीबैण्ड (तिरछाखेत): 50 वाहन
- विकास भवन भीमताल: 40 वाहन
- फरसौली रोडबेज: 35 वाहन
- रामलीला ग्राउंड नगर पालिका ग्राउंड भवाली: 70 वाहन
- नैनीबैण्ड द्वितीय: 40 वाहन
- सेनीटोरियम भवाली रातीघाट बाईपास मार्ग: 50 वाहन
- परिवहन पार्किंग भवाली: 52 वाहन
यह यातायात योजना श्रद्धालुओं की सुविधा और सुगम दर्शन को सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात व्यवस्था और पार्किंग की सुविधा मिलेगी, ताकि नववर्ष के मौके पर किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।