दिनांक-14/09/2024 (शनिवार) से 17/09/2024 (मंगलवार) तक विकेण्ड राजकीय अवकाश के दौरान यातायात प्लान)*

ख़बर शेयर करें -

*दिनांक-14/09/2024 (शनिवार) से 17/09/2024 (मंगलवार) तक विकेण्ड राजकीय अवकाश के दौरान यातायात प्लान)*

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

■ कालाढूगीं से कैचीधाम व भवाली को जाने वाले वाहनों को रुसी-1 से रूसी-2 को डायवर्ड कर न0-1 बैण्ड से मस्जिद तिराहा भवाली से जायेगें।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत रोड पर खून से सना होटल! युवक की संदिग्ध।

■ कैचीधाम भवाली से दिल्ली, हरियाणा, यू०पी० को जाने वाहनो को मस्जिद तिराहा भवाली से डायवर्ड कर न०- 1 बैण्ड से रुसी-2 होते हुए रुसी-1 से अपने गन्तव्य की ओर जायेगें।

यह भी पढ़ें 👉  मोहर्रम को लेकर थाना प्रागड़ में अमन समिति की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।

 

 

 

■ कैचीधाम व भवाली से नैनीताल शहर में आने वाले केवल लोकल वाहनों को ही आवश्यकता अनुसार छोडा जायेगा।

■ नैनीताल शहर में यातायात का दबाव अधिक होने पर व पांर्किंग स्थल खाली न होने की दशा में रूसी-2 नारायण नगर में वाहनों को पार्क कर थाना तल्लीताल व मल्लीताल द्वारा शटल सेवा आरम्भ की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कमरा न देने पर भड़का गुस्सा, होटल कर्मचारी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

 

*मीडिया सैल*
*नैनीताल*