ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मोबाइल फ़ोन में झपट्टा मारकर नेट बैंकिंग द्वारा वादी के Rs. 20948 पैसे निकालने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन – सवाददाता

दिनांक 16/02/2023 को विक्की सागर पुत्र धर्मपाल निवासी जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर द्वारा थाना आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत दिनांक 15/02/2023 को ड्यूटी से लौटने के दौरान रात्रि लगभग 1:30 बजे अटरिया पुलिया पर स्कूटी सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका मोबाइल फोन जिसके कवर के अंदर उसके द्वारा एटीएम रखा कार्ड रखा गया था को छीन कर ले जाने और उसके मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड का प्रयोग कर उसके खाते से ₹20948 निकालने के संबंध में दाखिल की। तहरीर के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप में मुकदमा FIR नंबर 50/23 अंतर्गत धारा 356,379, 34 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुई की गई। विवेचना उपनिरीक्षक नीमा बोहरा के सुपुर्द की गई।

यह भी पढ़ें 👉  पाटकोट में महिलाओं का शराब विरोधी आंदोलन 26वें दिन भी जारी।

 

 

अभियोग के शीघ्र अनावरण एवम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर के निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध उधम सिंह नगर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय रुद्रपुर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैंप के दिशा निर्देश में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज , सुरागरसी, पतारसी, कर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17/02/23 को समय 18:30 बजे मोदी मैदान से अभियुक्त रवि प्रकाश ठाकुर पुत्र रूपेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 1 आनंद विहार थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर तथा संदीप कुमार उर्फ सैंडी पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी h-block वार्ड नंबर 3 थाना ट्रांजिट कैंप को गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में वादी का मोबाइल फोन रेडमी 8आई , व वादी के एटीएम कार्ड व मोबाइल फ़ोन का प्रयोग कर नेट बैंकिंग के जरिए उसके अकाउंट से निकाले गए ₹14500 व घटना में प्रयुक्त स्कूटी PLEASURE रंग काला बरामद किया व मुकदमा उपरोक्त में 411 आईपीसी की वृद्धि है गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी पुलिस ने स्कूली बच्चों को नशा एवं साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक।

 

 

नाम पता अभियुक्त गण
रवि प्रकाश ठाकुर पुत्र रूपेश कुमार निवासी वार्ड 1 आनंद विहार थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर
2 संदीप कुमार उर्फ सैंडी पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी h-block वार्ड नंबर 3 थाना ट्रांजिट कैंप

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

 

वांछित अभियुक्त
आकाश यादव पुत्र राहुल निवासी आनंद विहार कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप ऊधम सिंह नगर
बरामदगी 1- वादी मुकदमा का मोबाइल फोन रंग बैंगनी कंपनी रेडमी 8 आई
2-वादी के एटीएम कार्ड व मोबाइल का प्रयोग कर नेट बैंकिंग के जरिए उसके अकाउंट से निकाले गए ₹14500
3- घटना में प्रयुक्त स्कूटी PLEASURE रंग काला

 

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *