रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि, लद्दाख आंदोलनकारियों की रिहाई व दोषियों को सजा की मांग।

रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि, लद्दाख आंदोलनकारियों की रिहाई व दोषियों को सजा की मांग।
ख़बर शेयर करें -

रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि, लद्दाख आंदोलनकारियों की रिहाई व दोषियों को सजा की मांग।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर आज 2 अक्टूबर को राज्य आंदोलनकारियों एवं विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता शहीद पार्क, रामनगर में एकत्र हुए। यहां सभी ने आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों को अब तक सजा न मिलने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।

सभा में वक्ताओं ने रामपुर तिराहा, खटीमा और मसूरी गोलीकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग उठाई। साथ ही लद्दाख के आंदोलन को समर्थन देते हुए पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक और सभी आंदोलनकारियों को तुरंत रिहा करने तथा लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की भी मांग बुलंद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रह्लाद मीणा के कड़े निर्देशों का असर — जुए के अड्डों पर पुलिस की “सर्जिकल स्ट्राइक”, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख नकद बरामद।

श्रद्धांजलि सभा के बाद आंदोलनकारी जुलूस की शक्ल में लखनपुर चुंगी तक पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि तीन दशक से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद दोषियों पर कार्रवाई न होना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि जैसे उत्तराखंड के लिए लोग एकजुट होकर लड़े, वैसे ही लद्दाख के लोग भी अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार दमन पर उतारू है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर हाई अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं

श्रद्धांजलि एवं विरोध कार्यक्रम में राज्य सेनानी चंद्रशेखर जोशी, पुष्कर दुर्गापाल, कमला जोशी, योगेश सती, डी.डी. सती, पान सिंह नेगी, ललित रावत, रईस अहमद, फैजल खान, हरीश भट्ट, हेम पाठक, पीतांबर दत्त तिवारी, दीप चंद्र तिवारी, इंकलाबी मजदूर केंद्र से रोहित रूहेला, किसान संघर्ष समिति से ललित उप्रेती, महिला एकता मंच से ललिता रावत, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र से तुलसी छिम्बाल, आईसा के सुमित, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से प्रभात ध्यानी एवं आसिफ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।