महिला की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में दो आरोपी गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वादीनी नूरजहां पत्नी नासिर निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी की तहरीर पर 23 अक्टूबर 2025 को थाना रामनगर में एफआईआर संख्या 382/25 धारा 109/190/191(2)/115(2)/351(3)/352/61(2)/324(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने 31 अक्टूबर 2025 को उनके घरों से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान श्याम सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी ग्राम टेड़ा तथा विशाल उर्फ विकास पुत्र शिव पूजन प्रसाद निवासी कंचनपुर छोई, थाना रामनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
— मीडिया सैल, जनपद नैनीताल


