उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर में चलाये जा रहे अभियान नशामुक्त जनपद ऊधमसिंहनगर के तहत अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। उक्त आदेश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवक्षण तथा थानाध्यक्ष महोदय गदरपुर के दिशा-निर्देशन में दिनाक 01/09/2022 को चौकी प्रभारी सकैनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी सकैनिया क्षेत्र में मो0सा0 सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा भागने का प्रयास करने पर रोककर तलाशी ली गयी तो मो0सा0 के आगे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मंजीत सिंह पुत्र जसवन्त सिंह नि0 ग्राम कौरवाला तहसील अगवानपुर थाना किला जनपद मेरठ तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मंगत सिंह पुत्र बिल्लू नि0 ग्राम कोरेवाला तहसील अगवानपुर थाना किला जनपद मेरठ बताया।
जामा तलाशी मे मंजीत सिंह के कब्जे से 17.12 ग्राम तथा मंगत सिह के कब्जे से 14.08 ग्राम अवैध स्मैक कुल 31.20 ग्राम अवैध स्मैक तथा 01 अदद मो0सा0 संख्या UP15DC3790 बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर दोनो अभियुक्तगणों के विरुद्द थाना हाजा पर मु0अ0स0 191/2022 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1- मंजीत सिह पुत्र जसवन्त सिंह नि0 ग्राम कौरेवाला तहसील – अगवानपुर थाना किला जनपद-मेरठ
2- मंगत सिह पुत्र बिल्लू नि0 ग्राम कौरेवाला तहसील अगवानपुर थाना- किला जनपद-मेरठ
*बरामद माल*
1-31.20 ग्राम अवैध स्मैक
2-01 अदद मो0सा0 न0 UP15DC3790
*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*
