न्यायालय परिसर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए दो शतिर अपराधियों को उधम सिंह नगर पुलिस ने हथियारों सहित किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय -सह सम्पादक

 रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई है।इस मामले का खुलासा करते हुए कुमाऊं मंडल के डीआईजी डा निलेश आनंद भरणे ने बताया कि ऊधम सिंह नगर पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली किच्छा क्षेत्र में हुई समीर हत्याकांड में जेल में निरुद्ध अपराधी अंग्रेज सिंह उर्फ रिंकू पुत्र सतनाम सिंह निवासी फाजलपुर थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश को न्यायालय अपर जिला जज (सैकेंड) रुद्रपुर में पेशी के लिए तिथि निर्धारित थी।जिसे कुछ पेशेवर अपराधी अवैध हथियारों से लैस होकर न्यायालय कक्ष के अंदर गोलियां चलाकर पुलिस एवं न्यायालय की अभिरक्षा से छुड़ाकर ले जाने के मकसद से आए थे। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध हरीश वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर अभय सिंह के निर्देश पर पंतनगर थाना पुलिस, चौकी सिडकुल थाना ट्रांजिट कैंप,एस ओ जी की संयुक्त टीम गठित कर सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा आला पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत कोर्ट परिसर में सुरक्षा हेतु घेराबंदी कर संघन चैकिंग अभियान चलाया गया।‌

 

इसके अलावा पुलिस ने अपने गोपनीय एवं तकनीकी सूत्रों के हवाले से जानकारी जुटाई तो पता चला कि उक्त संगीन घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी वाहन कार व मोटरसाइकिल से आने वाले हैं। पुलिस ने कोर्ट परिसर में आम जनता व अधिवक्ता गणों तथा मजिस्ट्रेट की सुरक्षा के दृष्टिकोण से योजनाबद्ध तरीके से रणनीति बनाकर कोर्ट में मौजूद व आने जाने वाले लोगों पर नजर रख कर संघन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। डीआईजी कुमाऊं डॉ निलेश आनंद भरणे ने बताया संघन चैकिंग अभियान में चालक व उसके पास खड़े व्यक्ति से पूछताछ की तो बेलोने कार को देखकर घेराबंदी कर न्यायालय परिसर में रोक लिया। पुलिस ने जब कार चालक व उसके पास खड़े व्यक्ति से पूछताछ की तो कार उसने अपना नाम वीरेंद्र सिंह उर्फ उदयवीर सिंह उर्फ सन्नी विर्क पुत्र अमीर सिंह निवासी मजरा शीला थाना गदरपुर जनपद ऊधम सिंह नगर बताया। पुलिस ने जब दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली तो दिल्ली के रहने वाले रिंकू के कब्जे से एक पिस्टल कन्ट्री मेड-32 बोर व पांच जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

 

पुलिस पूछताछ में दोनों अपाराधियो ने बताया कि थाना किच्छा से करीब तीस साल पहले टांसपोर्ट समीर की हत्या के मामले में जेल में बंद उनका साथी अंग्रेज सिंह लंबे समय से जेल में निरुद्ध है।जिसकी जमानत नहीं हो पा रही है, तो रिंकू कुमार व उदयवीर ने अपने अन्य साथियों मोहन पुर दिनेशपुर निवासी जुगराज उर्फ जग्गा प्रधान व ट्रांजिट कैंप निवासी प्रबल जौहरी उर्फ सन्नी जौहरी व दानपुर निवासी मोनू चीमा व इंदिरा कॉलोनी गली नंबर 6 निवासी मोनू चीमा तथा पंजाब के पेशावर बदमाशों के साथ मिलकर योजना बनाई कि अंग्रेज सिंह उर्फ रिंकू जिसकी बीते रोज अपर जिला जज दितीय रुद्रपुर न्यायालय में पेशी थी जिसे कोर्ट कक्ष के अंदर गोलियां चलाकर दहशत फैलाकर पुलिस व न्यायालय की कस्टडी से छुड़वाकर ले जाने की योजना बनाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

योजना के तहत पकड़े गए दोनों शूटर के अन्य साथी भी आए थे, लेकिन पुलिस टीम को देखकर वह लोग कोर्ट परिसर से बाहर भाग खड़े हुए। जिनकी तलाश की जा रही है। डीआईजी कुमाऊं डॉ निलेश आनंद भरणे ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश आए शतिर अपराधी पेशेवर शूटर है। डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने बताया कि अभियुक्त रिंकू पूर्व में रुद्रपुर के बहुचर्चित पार्षद अपहरण काण्ड में भी जेल जा चुका, इनके विरुद्ध थाना किच्छा, थाना बहेड़ी, थाना भोजीपुरा, मुरादाबाद, थाना बिलासपुर रायपुर में लूट के मुकदमे पंजीकृत हैं। रिंकू करीब बीस दिन पहले ही सालों जेल में रहकर बाहर आया है। पूर्व में अभियुक्त के विरुद्ध कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनके खिलाफ मुकदमा संख्या 28/2020 धारा 364 ए थाना रुद्रपुर और मुकदमा संख्या 06/2020 धारा 395/412 आईपीसी थाना किच्छा में दर्ज है। वही दूसरा आरोपी उदयवीर सिंह भी थाना गदरपुर में बहुचर्चित ढाबे पर हुएं सिपाही हत्याकांड में आरोपी हैं।जो करीब दो सालों तक जेल में बंद रहा। अभियुक्तो के अन्य साथी भी आपाराधिक छवि के व्यक्ति हैं। पुलिस द्वारा सभी बदमाशों के आपाराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पूर्व में उक्त के खिलाफ निम्न मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में पंतनगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 72/2022 धारा 225/511 व 34 भा.द.वि. और 3/25 आयुष अधिकारी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेलते 4 गिरफ्तार।

 

जनपद ऊधम सिंह नगर की पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी घटना नाकाम साबित हो गई है। कोर्ट कक्ष में गोलीबारी करने वाले किसी भी आपाराधि को बक्शा नहीं जाएगा। वही मामले में सतर्कता दिखाने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने 15 हज़ार रुपए के इनाम की घोषणा की है। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों में रिंकू कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी ए 83 गणेश नगर दिल्ली और उदयवीर सिंह उर्फ उदय वीरेंद्र उर्फ सन्नी विर्क पुत्र अमीर सिंह निवासी मजरा थाना गदरपुर शामिल हैं। जबकि इस मामले में फरार चल रहे बदमाशों में सुन्नी जौहरी उर्फ प्रबल जौहरी निवासी नारायण कालौनी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर, जुगराज सिंह उर्फ जग्गा प्रधान पुत्र कंवल सिंह निवासी मोहनपुर दिनेशपुर, मोनू चीमा पुत्र जीत सिंह निवासी दानपुर व मोनू चीमा पुत्र गुरमेज सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी गली नंबर छह की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल कन्ट्री मेड 32 बोर व पांच जिंदा कारतूस 32 बोर,एक तमंचा मय कारतूसों सहित 315 बोर और एक कार सफ़ेद रंग बलोने नंबर यूके 18 एम 18एम 0760 की है। पुलिस टीम में थाना पंतनगर,एस ओ जी ऊधम सिंह नगर, थाना प्रभारी केलाखेड़ा शामिल हैं।

 

खुलासे के दौरान डीआईजी कुमाऊं डॉ निलेश आनंद भरणे के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध हरीश वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर अभय सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *