नैनीताल जिले में विधिक जागरूकता के लिए दो दिवसीय अभियान: मोबाइल वैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त कानूनी सहायता और सरकारी योजनाओं की जानकारी।

नैनीताल जिले में विधिक जागरूकता के लिए दो दिवसीय अभियान: मोबाइल वैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त कानूनी सहायता और सरकारी योजनाओं की जानकारी।
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले में विधिक जागरूकता के लिए दो दिवसीय अभियान: मोबाइल वैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त कानूनी सहायता और सरकारी योजनाओं की जानकारी।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल, माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के अध्यक्ष एवं माननीय जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार के नेतृत्व में दो दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अभियान के तहत एक मोबाइल वैन (विधिक सेवा रथ) को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भेजा गया।

 

 

इस वैन का उद्देश्य आम जनमानस को उनके विधिक अधिकारों और सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जागरूक करना है। इसके साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क विधिक सहायता, अधिवक्ता परामर्श, स्थाई लोक अदालत की जानकारी, नालसा योजनाओं, और राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जा रही है। मौके पर ही जरूरतमंदों के आवेदन पत्र भी भरवाए जा रहे हैं, जिन्हें बाद में संबंधित विभागों द्वारा निष्पादित करवाया जाएगा।

 

 

 

पहले दिन वैन नैनीताल, भवाली, भीमताल, रामगढ़, भवानी, कैंची धाम, गर्मपानी, और काठगोदाम समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेगी।
दूसरे दिन यह हल्द्वानी, तिकोनिया चौराहा, मंगल पड़ाव, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, कटघरिया, कालाढूंगी, रामनगर और काशीपुर होते हुए उधम सिंह नगर पहुंचेगी।

 

 

इस अभियान से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विधिक जानकारी का लाभ मिलेगा और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने में सहायता मिलेगी।