वर्षा में डूबी गाड़ी में दो डॉक्टरों की हूई मौत, तीन घायल।

ख़बर शेयर करें -

वर्षा में डूबी गाड़ी में दो डॉक्टरों की मौत, तीन घायल।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

 

केरल में एक गाड़ी के नदी में डूबने की वजह से दो डॉक्टरों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. घटना के वक्त भारी बारिश हो रही थी. ये पांचो लोग केरल के कोडुंगल्लूर इलाके में लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो ग या.उन्होंने रास्ता ढूंढने के लिए कथित तौर पर गूगल मैप्स का इस्तेमाल किया. बताया जाता है कि ये लोग पेरियार नदी को पानी से भरी सड़क समझकर आगे बढ़े तो गाड़ी डूबने लगी

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

 

मृतकों की पहचान 29 साल के अद्वैत और अजमल के तौर पर हुई है. वो दोनों जिले के एक निजी अस्पताल में काम करते थे. इंडिया टुडे से जुड़ी शिबिमोल केजी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना एर्नाकुलम जिले में गोथुरुथ इलाके की है. हादसा 30 सितंबर को रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ. उस दिन मृतक अद्वैत का जन्मदिन था. सभी लोग बर्थडे पार्टी मनाकर कोडुंगल्लूर की ओर लौट रहे थे. कथित तौर पर गूगल मैप्स को फॉलो करते हुए गाड़ी पेरियार नदी में जा गिरी. अद्वैत और अजमल गाड़ी से नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई. उनके साथ कार में मौजूद तीन अन्य लोग किसी तरह गाड़ी से बाहर निकल आए.

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

स्थानीय लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी. तीन घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने शवों को निकालने के लिए स्कूबा डाइविंग टीम को मौके पर भेजा. नवभरात टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों में से एक डॉक्टर गजिक थाबसीर ने बताया कि वो गाड़ी नहीं चला रहे थे इसलिए पुष्टि नहीं कर सकते कि हादसा एप्लिकेशन के चलते हुआ या किसी और वजह से.