पतरामपुर रेंज के दो फारेस्ट गार्ड हुए सस्पेंड, तीन लोगों पर और हो सकती है कार्यवाही, खबर पे लगी मोहर।

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद साहिल – संवाददाता

“न्यू कॉर्बेट समाचार” की खबर पर लगी मोहर “न्यू कॉर्बेट समाचार” की खबर का बड़ा असर।तराई पस्चिमी डिवीजन रामनगर की रेज पतरामपुर की बीट शिवराजपुर में वन विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों ने तस्करो से मिलभगत कर खैर के हरे पड़ो को कटवा दिया था और सबूत मिटाने के मंसूबो से खेर के ठूटो को जमीदोज कर तेजाब डालकर दफना दिया था। इस पूरे मामले की जांच डी०एफ़०ओ द्वारा एस०डी०ओ जगमोहन सिंह रावत के नेतृत्व में ये पूरी जाँच की गई हैं। इस मामले में डीएफओ बलवन्त सिंह शाही ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शिवराजपुर बीट के फॉरेस्ट गार्ड शंकर सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

 

#यहाँ राहत इंदौरी का वो शेर सच साबित हो गया, कि लगेगी आग तो आयगे और कई घर जद में यहाँ कोई अकेला हमारा मकान थोड़ी है।

 

जी हाँ ऐसा ही कुछ इस जाँच में भी हुआ है। खैर के हरे अवैध पेड़ो के कटान का मामला मीडिया में आने के बाद इसका दायरा ओर बढ़ गया जाँच का दायरा बड़ा तो पतरामपुर रेंज की भवानीपुर बीट भी अछूती नही रही उसमे भी साल के पेड़ों का अवैध कटान का मामला सामने आया है। भवानीपुर बीट के फॉरेस्ट गार्ड महेंद्र सिंह को भी सस्पेंड कर दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यवाही का दायरा और बढ़ सकता हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

 

सूत्रो से मिली जानकारी के अनूसार पतरामपुर रेंज की बीट शिवराजपुर के वन दरोगा नन्द किशोर और भवानीपुर बीट के वन दरोगा पुष्पेंद्र चौहान सहित रेंजर अभिलाषवीर सक्सेना पर भी गाज गिर सकती हैं। उक्त दिनों अधिकारियों के लिए डीएफओ बलवन्त सिंह शाही ने कार्यवाही के लिए उच्चपदधिकारियो को पत्र प्रेषित कर दिए है। अवैध कटान के पेड़ों का ये मामला अब थमता नजर नही आ रहा हैं सस्पेंड की कार्यवाही के साथ ही अवैध रूप से कटवाये गए पेड़ो के मामले में लाखों की रिकवरी भी दोषियों से वसूल की जा सकती हैं। साथ ही पतरामपुर रेंज के इस गम्भीर प्रकरण में बड़ी कार्यवाही होने से आस पास की रेंजों सहित बिटो में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों की दिल की धड़कनें अब तेज होती नजर आ रही हैं। अगर ये कॉम्विंग (जाँच) दायरा आगे बढ़ता हैं तो और भी कई कर्मचारी और अधिकारी सस्पेंड होने की पूरी संभावना हैं। बलवंत सिंह साही ने फोन पर यह जानकारी दी कि दो लोगों को सस्पेंड कर दिया है और बाकी लोगों पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। वही पूर्व में “न्यू कॉर्बेट समाचार” इस मामले को सबसे पहले प्रकाश में लाया था। और इस मामले से जुड़ी खबर को लगातार हम आप तक पहुँचा रहें हैं। इस मामले की अपडेट जानने के लिए हमसे जुड़े रहिये।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *