उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

एम.पी.इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में आज सुदीप मासीवाल मेमोरियल ट्वेंटी-20 कॉर्बेट कप में दो मैच खेले गये पहला मैच एफ.एस. क्लब रामनगर व ए. के. इलैवन रामनगर के मध्य खेला गया इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश चंद्रा अध्यक्ष व्यापार मंडल द्वारा किया गया पहले बल्लेबाजी करते हुए एफ एस क्लब रामनगर की टीम मात्र 98 रनों पर ऑल आउट हो गई टीम के लिए ऋषभ तिवारी ने सर्वाधिक 30 व भजन फर्त्याल ने 29 रनों का योगदान दिया, ए. के. इलैवन रामनगर की ओर से शानू अली ने सर्वाधिक 3 विकेट प्राप्त किए, 99 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट गवाए आसानी से इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया, हारुन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 रनों का योगदान दिया।
शानू अली इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी रामनगर व पुलिस इलैवन रामनगर के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस इलैवन ने 9 विकेट पर 130 रन बनाए जिसमे कप्तान अनीस अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 रनों का योगदान दिया जबकि भरत रावत ने 28 रनों के योगदान दिया, कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी रामनगर के लिए मो.तौक़ीर ने 3 विकेट व गौरव, निशांत, अदनान, विशाल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया,131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉर्बेट एकेडमी की टीम मात्र 86 रन ही बना सकी ओर 44 रन से इस मैच को हार गई, टीम के लिए अमन पाठक ने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया, पुलिस इलैवन की ओर से भरत रावत ने 2 विकेट ओर मो.सलीम, गिरीश, रिज़वान ने 1-1विकेट प्राप्त किया।
भरत रावत इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।नवीन जोशी, गोपाल कांडपाल, संजय कुमार व मो.नईम अंपायर व अरमान मंसूरी स्कोकर व तरुण बिष्ट ऑनलाइन स्कोकर रहे जबकि तहसीन रज़ा कमेंटेटर रहे।इस दौरान भुवन शर्मा, नदीम अख्तर, इमरान सिद्दीकी, अरविंद चौधरी, राकेश अग्रवाल, अनिल कसेरे, करन बिष्ट, दीपक शर्मा, मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र काराकोटि, एस. एस. आई.प्रेमकुमार विश्वकर्मा, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल, शाहनवाज खान, गगन भंडारी, संजय कुमार, जगमोहन बिष्ट, मोहसिन खान, मो.मोबीन, अमित अग्रवाल, सुंदर बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।
