नैनीताल पुलिस का नशे पर वार जारी — बनभूलपुरा में 36 नशीले इंजेक्शन सहित दो तस्कर गिरफ्तार।

नैनीताल पुलिस का नशे पर वार जारी — बनभूलपुरा में 36 नशीले इंजेक्शन सहित दो तस्कर गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस का नशे पर वार जारी — बनभूलपुरा में 36 नशीले इंजेक्शन सहित दो तस्कर गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 7 अप्रैल 2025:
जनपद नैनीताल में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 36 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों एवं SOG टीम को सतर्क रहते हुए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है- पुष्कर सिंह धामी।

गिरफ्तार किए गए आरोपी:

  1. मुकीम उर्फ मामू, पुत्र मोहम्मद यूसुफ, निवासी सरताज मैरिज हॉल के पीछे, मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा, उम्र 41 वर्ष

  2. रियासत, पुत्र लियाकत, निवासी इन्द्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा, उम्र 49 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई तत्परता,  घर से नाराज़ होकर गई दो बालिकाएँ 2 घंटे में सकुशल बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार।

 

 

पुलिस टीम ने इन दोनों को उस्मान के मकान के पास, मोहम्मदी मस्जिद के निकट, इन्द्रानगर क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से निम्न मादक पदार्थ बरामद हुए:

  • Buprenorphine Injection (2 ml) – 21 नग

  • Pheniramine Maleate Injection (10 ml) – 15 नग

  • कुल नशीले इंजेक्शन36 नग

विधिक कार्रवाई:
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मु0अ0सं0 70/25, धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस टीम:

  • उ0नि0 मोनी टम्टा

  • का0 भूपेन्द्र जेष्ठा

  • का0 दिलशाद अहमद

  • का0 सुनील कुमार

  • का0 महबूब अली

पुलिस प्रशासन ने नशे के खिलाफ जनसहयोग की अपील की है और साथ ही चेतावनी भी दी है कि किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या सेवन की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। नशा मुक्त नैनीताल के अभियान में सभी की भागीदारी आवश्यक है।