उधम सिंह राठौर – सम्पादक

जनपद नैनिताल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशे और शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते गुरुवार को क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी एवं प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक राजवीर सिंह नेगी थाना रामनगर के द्वारा 208 नशीले इंजेक्शन के साथ अभियुक्त मकसूद खान पुत्र महमूद खान निवासी अदद नगर कालोनी थाना रामनगर एवं मोहम्मद सलमान पुत्र रहीस अहमद निवासी नगीना मस्जिद के पास, गुलरघट्टी थाना रामनगर को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना रामनगर में मुकदमा *अपराध संख्या 08/22 धारा 8/22/60 अधिनियम* पंजीकृत किया गया। एवं परिवहन में प्रयोग की जा रही मोटर साइकिल को भी सीज किया गया।























