यूकेएसएसएससी स्नातक परीक्षा पेपर लीक: गुस्साए बेरोजगारों ने सचिवालय कूच किया, मजिस्ट्रेट ने लगाई धारा 163।

यूकेएसएसएससी स्नातक परीक्षा पेपर लीक: गुस्साए बेरोजगारों ने सचिवालय कूच किया, मजिस्ट्रेट ने लगाई धारा 163।
ख़बर शेयर करें -

यूकेएसएसएससी स्नातक परीक्षा पेपर लीक: गुस्साए बेरोजगारों ने सचिवालय कूच किया, मजिस्ट्रेट ने लगाई धारा 163।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की रविवार को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने दावा किया कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद ही 11:35 बजे पेपर का एक सेट हरिद्वार के केंद्र से बाहर आ गया, जिससे परीक्षा की गोपनीयता भंग हुई।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद नैनीताल के बाद ऊधमसिंह नगर में भी नशे के कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई – मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद।

संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लीक हुए पेपर और परीक्षा केंद्र पर वितरित प्रश्न पत्र में कई प्रश्न मेल खाते पाए गए। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।

पेपर लीक और सरकार की अनदेखी से गुस्साए प्रदेशभर के सैकड़ों बेरोजगार युवा परेड मैदान में एकजुट हुए। यहां से उन्होंने सचिवालय कूच किया और सड़कें जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं का कहना है कि प्रदेश वर्तमान में आपदा प्रभावित है, फिर भी परीक्षा आयोजित कर बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा।

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट ने धारा 163 के तहत मामले की संज्ञान ली और मामले की त्वरित जांच सुनिश्चित की। पुलिस ने बताया कि मामले में सभी साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा – SSP नैनीताल ने लिया सुरक्षा इंतजामों का जायजा।

बेरोजगार संघ का कहना है कि यह मामला सिर्फ परीक्षा पेपर तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे युवा भविष्य और सरकारी परीक्षा प्रणाली पर विश्वास भी प्रभावित होता है। संघ ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।