ऑपरेशन रोमियो अभियान के तहत दो रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार, 59 लोगों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर/नैनीताल।
अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में ऑपरेशन रोमियो अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को सायं 6 बजे से क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में अभियान संचालित किया गया।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने भवानीगंज स्थित शंकर रेस्टोरेंट में लोगों को शराब परोसते हुए अभियुक्त शुभम पुत्र शंकर निवासी कंजरपड़ाव भवानीगंज रामनगर को गिरफ्तार किया। उक्त के विरुद्ध FIR संख्या 383/25, धारा 60/21 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी प्रकार भवानीगंज स्थित मेहरा रेस्टोरेंट में शराब परोसते हुए अभियुक्त ईश्वर सिंह पुत्र आन सिंह निवासी भवानीगंज रामनगर को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध FIR संख्या 384/25, धारा 60/21 आबकारी अधिनियम पंजीकृत की गई।
अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले कुल 59 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए ₹15,000 संयोजन शुल्क वसूला गया। वहीं 07 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर 02 वाहन सीज किए गए तथा ₹2,000 संयोजन शुल्क वसूला गया।

























