सड़क सुरक्षा माह के तहत नैनीताल पुलिस का यातायात जागरूकता अभियान, एसपी हल्द्वानी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ।

ख़बर शेयर करें -

सड़क सुरक्षा माह के तहत नैनीताल पुलिस का यातायात जागरूकता अभियान, एसपी हल्द्वानी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी (नैनीताल)।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 16 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। यातायात दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर जिले में व्यापक यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  8वें ज्योतिष महाकुंभ में सीएम धामी शामिल, पं. पुरुषोत्तम गौड़ सम्मानित

इसी क्रम में डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी नैनीताल के पर्यवेक्षण में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह को सार्थक बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल ने हल्द्वानी शहर में ऑटो, ई-रिक्शा, प्राइवेट बस संचालकों एवं स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून से पहले बाढ़ सुरक्षा पर फोकस: सीएम धामी ने रिवर प्रोटेक्शन व डीसिल्टिंग कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा ओवरस्पीडिंग से बचने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही गुड सेमेरिटन योजना (Good Samaritan Scheme) की जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की निर्भीक होकर सहायता करने और तत्काल पुलिस को सूचना देने का आह्वान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने सचिवालय में ध्वज फहराकर प्रदेशवासियों और सचिवालय परिवार को गणतंत्र दिवस की बधाई दी

कार्यक्रम में सीओ हल्द्वानी अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक यातायात महेश चंद्रा, थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह (सीपीयू) सहित ऑटो यूनियन के पदाधिकारी, वाहन चालक, स्थानीय लोग तथा यातायात व सीपीयू पुलिस कर्मी मौजूद रहे।