
प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन में अवैध यूकेलप्टस के इटावा में जगह-जगह खेतों से दो ट्राली यूकेलिप्टस के गिल्टे जप्त किये।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
आज दिनांक 28-6-2023 को श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी बन्नाखेड़ा, वन क्षेत्र अधिकारी सुरक्षा बल, वन क्षेत्राधिकारी रामनगर रेंज, व उनके स्टाफ तथा बेलपढाओ रेंज स्टाफ के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर।
इटावा में जगह-जगह खेतों से दो ट्राली यूकेलिप्टस के गिल्टे जप्त किये तथा गऊघाट से अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर बन्नाखेड़ा राजि परिसर में खड़ा किया।

