एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस का सत्यापन अभियान, 430 की जांच, 230 पर कार्रवाई, ₹2.27 लाख जुर्माना।

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस का सत्यापन अभियान, 430 की जांच, 230 पर कार्रवाई, ₹2.27 लाख जुर्माना।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद को अपराध मुक्त एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखानी और रामनगर क्षेत्र में पुलिस टीमों ने विशेष सत्यापन अभियान चलाकर 430 लोगों का सत्यापन किया।

यह भी पढ़ें 👉  प्लाईवुड उद्योग में क्यूसीओ अनुपालन को बढ़ावा देने को BIS देहरादून की उद्योग बैठक।

अभियान के दौरान किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों, दुकानदारों, होटलों, ढाबों और निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों का सत्यापन कराया गया। सत्यापन न कराने पर 230 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹2.27 लाख का जुर्माना वसूला गया।

मुखानी क्षेत्र

सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में थाना मुखानी, काठगोदाम, बनभूलपुरा व हल्द्वानी की पुलिस टीमों ने कटघरिया, आम्रपाली, लामाचौड़, कुसुमखेड़ा, प्रेमपुर लॉजज्ञानी और आरटीओ रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया।

  • कुल सत्यापन – 180

  • चालानी कार्रवाई – 102 (₹25,500 जुर्माना)

  • कोर्ट चालान – 03

  • कुल जुर्माना – ₹30,000

यह भी पढ़ें 👉  “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” बना जनसेवा का सशक्त माध्यम, 3.22 लाख से अधिक नागरिकों को मिला सीधा लाभ।

रामनगर क्षेत्र

सीओ रामनगर सुमित पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खताड़ी, गुलर घाटी, पुछड़ी, बमबाघेर, पीरुमदारा और टांडा क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया।

  • कुल सत्यापन – 250

  • चालानी कार्रवाई – 111 (₹31,500 जुर्माना)

  • कोर्ट चालान – 14

  • कुल जुर्माना – ₹1,40,000

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

 

👉 नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किरायेदारों, घरेलू सहायकों, कामगारों और बाहरी व्यक्तियों का समय-समय पर सत्यापन कराएं ताकि समाज को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाने में सभी का सहयोग सुनिश्चित हो सके।

मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस