रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट 3 और 4 नवंबर को दो दिवसीय दौरे उत्तराखंड पहुंच रहे है। 3 नवंबर को अजय भट्ट उधम सिंह नगर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद वह 4 नवंबर को देहरादून के लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेंगे। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट 3 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र के उधम सिंह नगर जनपद में कई कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट से वह पंतनगर एयरपोर्ट में 11:30 बजे पहुंचेंगे जिसके बाद वह 12.20 पर विकास भवन रुद्रपुर में नगर निगम रुद्रपुर और काशीपुर द्वारा आयोजित हैडिंग ओवर ऑफ वेस्ट कलेक्शन व्हीकल कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
जिसके बाद वह 1:45 से 2:45 तक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे 03 बजे कलेक्ट्रेड के एपीजे अब्दुल कलाम हॉल में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाम 07 बजे तराई बीज विकास निगम खटीमा में भारत विकास द्वारा आयोजित दिव्यांग सहायतार्थ मेले में प्रतिभाग करेगे। फिर 9:30 बजे वह हल्द्वानी सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे 4 नवंबर प्रातः 5:38 बजे भट्ट काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचकर देहरादून को रवाना होंगे।