केंद्रीय रक्षा एवं राज्यमंत्री अजय भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल मैं दीप प्रज्वलित कर जन औषधि दिवस का शुभारंभ किया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

केंद्रीय रक्षा एवं राज्यमंत्री अजय भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल मैं दीप प्रज्वलित कर जन औषधि दिवस का शुभारंभ किया। भट्ट ने मरीजों को जन औषधि किट देकर सम्मानित किया। भट्ट ने इस दौरान जनऔषधि केंद्र का निरीक्षण किया और वहां काम कर रहे फार्मसिस्टों से दवाओं के संबंध में जानकारी भी ली, जन औषधि केंद्र की जानकारी को लेकर अजय भट्ट संतुष्ट नजर आए, जन औषधि केंद्र खुलने से देश में रह रहे हर तबके को राहत मिली है, क्योंकि जो मरीज बाहर मेडिकल स्टोर से महंगी दवाएं नहीं खरीद सकते वह जन औषधि केंद्रों से सस्ते रेट पर दवाएं खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *नैनीताल पुलिस व शासकीय अधिवक्ताओं की जबरदस्त पैरवी, ज्योति अधिकारी की जमानत खारिज* *अब जेल में ही रहना होगा ज्योति अधिकारी को* *सोशल मीडिया लाइक्स का चक्कर पड़ा भारी, पुजारी समाज व महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश, अल्मोड़ा रुद्रपुर में भी मुकदमे दर्ज*

 

 

भट्ट ने वहां मौजूद जन औषधि केंद्र से लाभ ले रहे लोगों से जनसंवाद भी किया उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बनाने का उद्देश्य जेनेरिक दवाइयां लाभार्थियों को कम से कम कीमतों में उपलब्ध कराना है।

 

 

भट्ट ने कहा कि जन औषधि केंद्रों की शुरुआत देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ड्रीम योजना के तहत करी गई। जिससे देश के हर गरीब को समुचित इलाज के साथ-साथ सस्ती दवाइयां भी आसानी से मिल सके और हर किसी व्यक्ति को भी लाभ मिल सके। इस समय इन केंद्रों में 1759 दवाइयां 280 सर्जिकल उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध है, जोकि बाजार की कीमत से बहुत ही न्यूनतम दाम में मिल जाती हैं। जन औषधि केंद्रों में 50% से 90% की छूट में दवाइयां उपलब्ध है, जो दवाइयां जन औषधि केंद्रों में 10 रू0 में उपलब्ध हो रही है वही दवाइयां बाजार रेट में 100 रू0 में मिल रही है। जिसका लाभ देश के हर हर व्यक्ति को आसानी से मिल रही है। भट्ट ने कहा कि अभी तक भारत में 9177 केंद्र खोले जा चुके हैं और साथ ही इस वर्ष 31 दिसंबर 2023 तक भारत में 10000 जन औषधि केंद्र खोले जाने हैं जिसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री जी को जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर बिखर गया परिवार का सपना, रामनगर हादसे में एक की मौत, दो गंभीर घायल।

 

 

भट्ट ने सीएमओ भागीरथी जोशी के उत्कृष्ट कार्य पर अपनी खुशी जताई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सीएमओ डॉ0 भागीरथी जोशी, प्राचार्य सुशीला तिवारी अरुण जोशी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, शंकर बोरा, कल्पना बोरा, रेनू अधिकारी, शांति भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *