उत्तराखंड: सेना और ITBP ने माणा क्षेत्र में 47 लोगों को बचाया, 6 घायलों का उपचार जारी।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड: सेना और ITBP ने माणा क्षेत्र में 47 लोगों को बचाया, 6 घायलों का उपचार जारी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

 

माणा (उत्तराखंड) – माणा क्षेत्र में कल से चल रहे रेस्क्यू अभियान में सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीम ने अब तक 47 लोगों को सफलतापूर्वक खोज निकाला है। इनमें से 6 लोग घायल पाए गए, जिन्हें तत्काल हेलिकॉप्टर के माध्यम से ज्योर्तिमठ स्थित सेना चिकित्सालय पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डायरेक्ट सेलिंग महिला उद्यमिता समिट 2025 में की शिरकत।

 

 

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खराब मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। सेना और आईटीबीपी की संयुक्त टीम पूरी मुस्तैदी के साथ राहत कार्य में जुटी हुई है। स्थानीय प्रशासन भी इस अभियान में सहयोग कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में स्पा सेंटरों पर छापा: 06 पर कार्रवाई, 01 सील

 

 

रेस्क्यू अभियान के दौरान बचाए गए लोगों को प्राथमिक उपचार और आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है और उनका उचित इलाज किया जा रहा है।

 

 

 

 

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम की अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें और आवश्यकतानुसार ही यात्रा करें। सेना और आईटीबीपी की टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में शराब तस्करों पर नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई, कई गिरफ्तार, खनस्यूं में 18 पेटी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, कालाढूंगी व हल्द्वानी से भी 03 तस्कर दबोचे।

 

 

 

इस सफल बचाव अभियान के लिए स्थानीय लोग सेना और आईटीबीपी की टीम की सराहना कर रहे हैं।