उत्तराखंड: अल्मोड़ा जिले में भीषण बस हादसा, 36 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा।

उत्तराखंड: अल्मोड़ा जिले में भीषण बस हादसा, 36 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा।
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड: अल्मोड़ा जिले में भीषण बस हादसा, 36 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में 36 लोगों की जान चली गई और 26 लोग घायल हो गए। यह हादसा मार्चुला के पास कूपी में हुआ जब एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सौर ऊर्जा को बढ़ावा, यूपीसीएल को 9.5 करोड़ की प्रोत्साहन राशि

 

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये तथा घायलों को एक-एक लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव चिकित्सीय सहायता प्रदान की जाए और गंभीर रूप से घायल लोगों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश व हल्द्वानी के अस्पतालों में भेजा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-भीमताल यात्रा रूट पर वीकेंड में भारी वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन प्लान लागू।

 

 

मुख्यमंत्री खुद रामनगर पहुंचकर घायलों का हाल जाना और उनके परिजनों से मुलाकात की। मौके पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी राहत कार्यों की निगरानी में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  थाना मुखानी के एक प्रकरण में लापरवाही बरतने SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने अपनाया कड़ा रुख* *चौकी प्रभारी सहित 03 पुलिस कार्मिकों को किया निलंबित*

 

 

 

घायलों के इलाज की व्यवस्था के लिए रामनगर अस्पताल में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के परिजनों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर संभव सहायता और बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।