पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट पहुंचे मार्चुला बस हादसे के घटनास्थल पर, घायलों का हालचाल लिया, परिजनों को दी सांत्वना।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट पहुंचे मार्चुला बस हादसे के घटनास्थल पर, घायलों का हालचाल लिया, परिजनों को दी सांत्वना।
ख़बर शेयर करें -

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट पहुंचे मार्चुला बस हादसे के घटनास्थल पर, घायलों का हालचाल लिया, परिजनों को दी सांत्वना।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

मार्चुला में हुए बस हादसे में कई लोगों की जान गई और कई घायल हुए। इस दुखद घटना के बाद, नैनीताल-उधम सिंह नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी निकला वन निगम का तथाकथित ठेकेदार राहत अली, ईमानदार पत्रकारों को बदनाम करने की साजिश नाकाम।

 

 

अजय भट्ट ने अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल लिया और उनकी उचित देखभाल के निर्देश दिए। मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्होंने सांत्वना दी और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग से वाहन चलवाने पर लापरवाह पिता के विरुद्ध भीमताल पुलिस ने दर्ज किया अभियोग।

 

 

मुख्यमंत्री धामी और अन्य अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन की ली जानकारी

दुर्घटना के तुरंत बाद, श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, और अन्य अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और गंभीर घायलों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भेजने का प्रबंध करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए तीन सटोरिये गिरफ्तार, बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

 

 

जनता के साथ सरकार खड़ी है – अजय भट्ट

भट्ट ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है और सरकार इस कठिन घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।