उत्तराखंड को पीएमएवाई-ग्रामीण और प्रधानमंत्री जनमन योजना में देशभर में पहला स्थान।

उत्तराखंड को पीएमएवाई-ग्रामीण और प्रधानमंत्री जनमन योजना में देशभर में पहला स्थान।
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड को पीएमएवाई-ग्रामीण और प्रधानमंत्री जनमन योजना में देशभर में पहला स्थान।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

देहरादून। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-ग्रामीण) और प्रधानमंत्री जनमन योजना में उत्तराखंड को देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर ग्राम्य विकास विभाग की सराहना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन रोमियो अभियान के तहत दो रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार, 59 लोगों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई।

भारत सरकार के निर्देशों के तहत मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने सचिव, ग्राम्य विकास श्रीमती राधिका झा, अपर सचिव श्रीमती अनुराधा पाल और उनकी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया ‘‘सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी’’ थीम पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि पीएमएवाई-ग्रामीण 2.0 सर्वे में सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण 31 मार्च 2025 तक पूरा किया जाए।

इससे पहले भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में भी उत्तराखंड की इस उपलब्धि की सराहना की गई थी और राज्य स्तरीय बैठक आयोजित करने की अपेक्षा की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  *हर चुनौती को अवसर में बदला, हर सफलता में टीम को श्रेय दिया — यही रहा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का अंदाज़* *अपने कार्यकाल में 1130 तस्कर किये गिरफ्तार, 23 करोड़ का अवैध नशा जब्त* *कर्मचारियों ने कहा.. आपने हमें सिखाया कि पुलिसिंग सिर्फ ड्यूटी नहीं, एक जिम्मेदारी और जज़्बा है* *एसएसपी ने जनपद की जनता, मीडिया और पुलिस बल को दिया धन्यवाद*

बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।