उत्तराखंड को पीएमएवाई-ग्रामीण और प्रधानमंत्री जनमन योजना में देशभर में पहला स्थान।

उत्तराखंड को पीएमएवाई-ग्रामीण और प्रधानमंत्री जनमन योजना में देशभर में पहला स्थान।
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड को पीएमएवाई-ग्रामीण और प्रधानमंत्री जनमन योजना में देशभर में पहला स्थान।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

देहरादून। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-ग्रामीण) और प्रधानमंत्री जनमन योजना में उत्तराखंड को देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर ग्राम्य विकास विभाग की सराहना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  शौर्य और बलिदान को नमन: विजय दिवस पर सीएम धामी ने किया वीर सैनिकों का सम्मान।

भारत सरकार के निर्देशों के तहत मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने सचिव, ग्राम्य विकास श्रीमती राधिका झा, अपर सचिव श्रीमती अनुराधा पाल और उनकी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  अस्पताल इमरजेंसी में दो गुटों का बवाल, स्टाफ से बदसलूकी के बाद सेवाएं बाधित।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि पीएमएवाई-ग्रामीण 2.0 सर्वे में सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण 31 मार्च 2025 तक पूरा किया जाए।

इससे पहले भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में भी उत्तराखंड की इस उपलब्धि की सराहना की गई थी और राज्य स्तरीय बैठक आयोजित करने की अपेक्षा की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  रेखा आर्या की पहल, आंगनबाड़ी और एकल महिलाओं के लिए कई अहम घोषणाएं।

बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।