उत्तराखंड पुरुष फुटबॉल टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, गोवा को 4-1 से हराया।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड पुरुष फुटबॉल टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, गोवा को 4-1 से हराया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी: उत्तराखंड पुरुष फुटबॉल टीम ने राष्ट्रीय खेलों में इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। टीम ने गोवा को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला दिल्ली से होगा। यह उत्तराखंड के लिए पहला मौका था जब उन्होंने इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में यातायात नियमों का सख्त पालन, 29 वाहन चालान व स्कूलों में जागरूकता अभियान।

 

 

 

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हल्द्वानी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025" के तहत हल्द्वानी पुलिस का ऑपरेशन, नशे के सौदागर पर कसा शिकंजा।

उत्तराखंड के कोच जतिन बिष्ट, असिस्टेंट कोच भुवन चंद्र जोशी (जो रामनगर के निवासी हैं), गोलकीपर कोच विवेक प्रकाश और टीम मैनेजर रिजवान अहमद ने इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताई और टीम को बधाई दी।