“उत्तराखंड स्वयंसेवकों की श्री रामलला यात्रा: हरिद्वार से रवाना, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक अनुभव”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

RSS के द्वारा उत्तराखंड प्रान्त के स्वयंसेवकों का एक दल श्री रामलला के दर्शनों हेतु कल एक विशेष आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना हुआ था। जिसे मा मुख्यमंत्री महोदय ने हरिद्वार से रवाना किया था। जिसमे की रामनगर से 9 स्वयंसेवक गए हैं ।सभी ने आज श्री हनुमान गढ़ी, श्री रामलला के दर्शन के साथ साथ सरयू आरती एवम लेज़र शो का आनंद लिया।
शलभ मित्तल ने बताया कि नव अयोध्या में आकर ऐसा लग रहा जैसे कि हम त्रेता युग मे पहुँच गए।RSS द्वारा दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है।
रामनगर से अजय अग्रवाल कमल किशोर देवकीनंदन शलभ मित्तल हर्षवर्धन सुंदरियाल अनुज गोयल हर्षित अग्रवाल अभिषेक गुप्ता ऋषभ गुप्ता यात्रा हेतु गए हैं
