उत्तराखंड की बेटी भार्गवी रावत ने नेशनल तैराकी प्रतियोगिता के ट्रायल में झंडा बुलंद किया, अहमदाबाद में करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्व।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की बेटी भार्गवी रावत ने नेशनल तैराकी प्रतियोगिता के ट्रायल में झंडा बुलंद किया, अहमदाबाद में करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्व।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक


हल्द्वानी – अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गोलापार हल्द्वानी में आयोजित नेशनल तैराकी प्रतियोगिता ट्रायल में भार्गवी रावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रेस्ट स्ट्रोक की 50 मीटर और 100 मीटर दोनों स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उल्लेखनीय सफलता के साथ भार्गवी ने आगामी नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है, जो कि 3 अगस्त 2025 को अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी।

भार्गवी अब राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनके इस प्रदर्शन ने न केवल उनके परिवार और प्रशिक्षकों का नाम रोशन किया है, बल्कि समूचे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

खेल जगत से जुड़े विशेषज्ञों ने भार्गवी की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीत सकती हैं।