वनभूलपुरा पुलिस की तेजी: 48 घंटे में चोरी की स्कूटी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

वनभूलपुरा पुलिस की तेजी: 48 घंटे में चोरी की स्कूटी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

दिनांक 20.06.25 को वादी आसिफ पुत्र असफाक हुसैन, निवासी इन्द्रानगर, पप्पू का बगीचा, थाना बनभूलपुरा द्वारा थाना बनभूलपुरा में सूचना दी गई थी कि उसकी स्कूटी होंडा एक्टिवा संख्या UK06Q 3799 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा इन्द्रानगर क्षेत्र से चोरी कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में गूंजा योग मंत्र — साधकों ने किए एक सौ आठ सूर्य नमस्कार।

प्राप्त प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 168/25 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष श्री सुशील जोशी बनभूलपुरा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया गया, जिसके आधार पर अभियुक्त जफर पठान पुत्र शंख असगर, निवासी चैनल गेट, छोटी रोड, इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा (उम्र – 19 वर्ष) की पहचान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रन टू लीव नैनीताल और शिक्षकों की पहल से छात्र मोहित साहू का सपना हुआ पूरा, मिली रेसिंग साइकिल।

दिनांक 22.06.2025 को पुलिस टीम ने अथक प्रयासों से अभियुक्त जफर पठान को गौला बाईपास रोड, इन्द्रानगर फाटक से आगे यात्री विश्राम गृह के पास से चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मा० मुख्यमंत्री धामी के “सशक्त उत्तराखण्ड” विज़न और आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल की संवेदनशील पुलिसिंग का संगम — ‘मिशन संवाद’ बनी नई मिसाल।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –

1. अपर उ0नि0 पुष्कर आर्या
2. का0 भूपेन्द्र जेष्ठा
3. का0 मोहम्मद यासीन
4. का0 लक्ष्मण राम