हल्द्वानी में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित, 44 पशुओं को प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई”

ख़बर शेयर करें -

“उत्तराखंड: हल्द्वानी में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित, 44 पशुओं को प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में स्थानीय लोगों के साथ मनाई होली।

 

 

आज ज़िला प्रशासन नैनीताल एवम मुख्य पशुचिकित्साधिकारी नैनीताल डा0डी0सी0जोशी के दिशा निर्देशन तथा वरिष्ठपशुचिकित्साधिकारी हलद्वानी डा0आर0के0पाठक के नेतृत्व में हल्द्वानी के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में बृहद पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमे 30छोटे और 14बड़े पशुओ की चिकित्सा

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की बड़ी कार्रवाई, 06 स्पा सेंटरों पर 60,000 का जुर्माना, 01 स्पा सेंटर सील।

 

 

एवम 17 फीड ब्लॉक का वितरण किया गया जिसमे 1962 की टीम तथा सचल भीमताल द्वारा उचित सहयोग दिया गया शिविर में डा0विवेक, डा0भावना, वे0फार्मासिस्ट सरिता तड़ागी एवम प0प्रसार अधिकारी सत्येन्द्र चुफाल उपस्थिति रहे।