मौसम विभाग की भविष्यवाणी: अगले सप्ताह सामान्य मौसम, 11-12 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
देहरादून – मानसून की दस्तक के बाद प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है जहां प्रदेश में भूस्खलन के साथ ही नदी नाले उफान पर है, हालांकि राहत भरी खबर ये है की मौसम विभाग ने आने वाले एक सप्ताह तक मौसम सामान्य रहने की आशंका जताई है हालांकि इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है वहीं 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अंदेशा मौसम विभाग जता रहा है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि एक सप्ताह तक पूरे प्रदेशभर में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है हालांकि 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार नजर आ रहे है,साथ ही मौसम विभाग ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जितना हो सके इन दिनों नालों की आसपास जाने से बचें, साथ ही मौसम का अपडेट लेकर ही अपनी यात्रा शुरू करें ताकि जानमाल का नुकसान न हो।