अमित नौटियाल – संवाददाता

देहरादून :-
24 नवंबर के सार्वजनिक अवकाश में शासन ने किया बदलाव, अब 28 नवंबर को होगी गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस पर छुट्टी, अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी ने जारी किए आदेश, उत्तराखण्ड सचिवालय / विधान सभा और जिन कार्यालयों में पाँच दिवसीय सप्ताह लागू है वहां पर अवकाश लागू नही होगा।
