पति की गला घोंटकर हत्या, हार्ट अटैक का शोर मचाती रही पत्नी – पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली सच्चाई।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने ही पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और मामले को हार्ट अटैक का रूप देने की कोशिश की। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी साजिश को बेनकाब कर दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
घटना नजीबाबाद क्षेत्र के हल्दौर थाना अंतर्गत मोहल्ला आदर्श नगर की है। यहां दीपक कुमार (29) नामक युवक अपनी पत्नी शिवानी और एक साल के बेटे के साथ किराये के मकान में रह रहा था। दीपक रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के कैरिज एंड वैगन विभाग में तकनीकी कर्मचारी के पद पर तैनात था।
हार्ट अटैक की अफवाह फैलाकर अस्पताल पहुंची पत्नी
बीते 4 अप्रैल को दीपक की संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही मौत हो गई। पत्नी शिवानी ने परिजनों को फोन कर बताया कि दीपक को हार्ट अटैक आया है। वह उसे लेकर एक निजी अस्पताल और फिर समीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां से उसे बिजनौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को गले के निशानों पर हुआ शक
दीपक की मौत के बाद पत्नी शिवानी पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी, लेकिन परिजनों को गले पर संदिग्ध निशान दिखाई दिए। उन्होंने जबरन पोस्टमार्टम कराया, जिसमें सामने आया कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि गला घोंटकर हत्या करने से हुई है।
हत्या स्वीकारने पर टूटी चुप्पी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने शिवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुरुआत में शिवानी गुमराह करती रही, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या के समय शिवानी के साथ कोई और भी था या नहीं।
प्रेम विवाह के तीन महीने बाद ही हत्या
बताया जा रहा है कि दीपक कुमार ने 17 जनवरी 2024 को शिवानी निवासी चौहड़पुर, नहटौर से प्रेम विवाह किया था। विवाह को महज तीन महीने ही हुए थे और इसी बीच इस सनसनीखेज वारदात ने सभी को चौंका दिया। मृतक के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि शिवानी ने नौकरी और फंड हड़पने की नीयत से दीपक की हत्या की।
पुलिस हर पहलू से कर रही जांच
फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। हत्या में किसी तीसरे व्यक्ति की भूमिका, शिवानी के किसी अन्य से संबंध और आर्थिक कारणों को भी ध्यान में रखा जा रहा है। इस जघन्य वारदात ने जिलेभर में सनसनी फैला दी है।










