इस्कॉन रामनगर द्वारा इस्कॉन रामनगर केंद्र में श्रीमद्भगवद्गीता कक्षा, हरिनाम संकीर्तन, महाआरती और भगवान जगन्नाथ जी के प्रसाद का आयोजन किया।

ख़बर शेयर करें -

इस्कॉन रामनगर द्वारा इस्कॉन रामनगर केंद्र में श्रीमद्भगवद्गीता कक्षा, हरिनाम संकीर्तन, महाआरती और भगवान जगन्नाथ जी के प्रसाद का आयोजन किया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

इस्कॉन रामनगर द्वारा प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार भी इस्कॉन रामनगर केंद्र में श्रीमद्भगवद्गीता कक्षा, हरिनाम संकीर्तन, महाआरती और भगवान जगन्नाथ जी के प्रसाद का आयोजन किया गया। श्री कृष्ण के विराट स्वरूप, एवं शिव भगवान के रूप,भगवान विष्णु के रूपो का वर्णन, ब्रह्मा जी वर्णन, एवं सभी भक्तो द्वारा संचालित हरिनाम संकीर्तन मे प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए निर्देश — बोर्ड में सचिव वित्त और तकनीकी विशेषज्ञ को किया जाए शामिल

 

 

इस्कॉन रामनगर द्वारा प्रतिदिन वैदिक सनातन धर्म संस्कृति एवं श्रीमद् भगवत गीता के ज्ञान की निशुल्क शिक्षा दी जाती है।इस्कॉन केंद्र रामनगर का लक्ष्य युवाओं का भक्ति की तरफ ध्यान केंद्रित करना है जिससे वे नशा, व्यभिचार इत्यादि अनैतिक कार्यों से सदैव दूर रहे। जैसा कि हम सब जानते है कि नशा आज के समय में हमारे समाज के लिए  मुख्यता युवाओं के लिए दीमक का कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रेल विकास को मिलेगी रफ्तार: सीएम धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण पर चर्चा

 

 

नशे के चुंगल में फस कर कई युवा अपनी ओर परिवार की जिंदगी बर्बाद कर चुके है। नशे की लत के कारण चोरी,हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं सुनने को मिलती है।इस्कॉन रामनगर के द्वारा साल भर के समय में कई युवाओं की गलत आदतों को सुधार कर उनका जीवन सात्विक बनाया गया है। कई युवा अनैतिक कार्यों से सदैव के लिए दूरी बना कर , समाज में सनातन धर्म ,श्री भगवद्गीता का प्रचार भी कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

 

 

 

श्री मधूहा हरी दास,

आशीष वर्मा प्रभु,सौरभ प्रभु,गोरांग प्रभु, सौर्य प्रभु,तुषार प्रभु, कार्तिकेय प्रभु, कृष्णा प्रभु,भुवनेश प्रभु,कपिल प्रभु,बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष हृदेश, भुवनेश प्रभु व अन्य रूबी वर्मा, सपना माता जी, निशिका माता जी,जानकी देवी,शिखा माता, रिया यशिका, ज्योति रावत माता जी, आदि लोगो ने कार्यक्रम में शामिल हुए।