पाटकोट रोड से शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का धरना 35वें दिन भी जारी।

ख़बर शेयर करें -

पाटकोट रोड से शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का धरना 35वें दिन भी जारी।


शासन स्तर पर कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री से मिलने की चेतावनी

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। पाटकोट रोड पर स्थित शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाओं का धरना आज 35वें दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि जब तक शराब ठेके के निरस्तीकरण का लिखित आदेश जारी नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड बनाएगा पौधरोपण का रिकॉर्ड: हरेला पर्व पर एक दिन में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे।

महिलाओं ने आरोप लगाया कि शासन स्तर पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे उनमें रोष है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ठेका निरस्त नहीं किया गया, तो वे अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री के सामने रखेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  MDMA ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी: चंपावत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला गिरफ्तार।

धरने में कविता, बबीता, पूनम, अंजलि, दीपा, कमला, मोहनी, हैमा और गुड्डी सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं। महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि वह अपने क्षेत्र को शराब मुक्त देखना चाहती हैं और इसके लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।