श्री गिरिजा देवी मंदिर परिसर में चला स्वच्छता श्रमदान अभियान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, 22 जून 2025
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में आज श्री गिरजा देवी मंदिर, गर्जिया (रामनगर) परिसर में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य धार्मिक स्थलों की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने को लेकर जनजागरूकता फैलाना रहा।
कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अधिकार मित्र जीवन सत्यवली ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों की स्वच्छता न केवल सामाजिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह हमारी आस्था और परंपराओं का सम्मान भी है। उन्होंने सभी लोगों से सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने का आह्वान किया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी और मंत्री डॉ. निशांत पपने ने भी श्रद्धालुओं से पॉलिथीन का प्रयोग बंद करने की अपील करते हुए धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में मंदिर परिसर में फैली गंदगी को साफ किया गया। स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में श्री गिरिजा मंदिर समिति गर्जिया रामनगर, वन विभाग रामनगर, वेस्ट वॉरियर्स के वालंटियर्स, सहित समाजसेवी भावना भट्ट, भुवन डंगवाल, दीप्ति रावत, गोविंद अधिकारी, गोविंद बधानी, रमेश मिश्रा, मोहन जोशी, नीमा मठपाल, आरिफ आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया और श्रमदान कर उदाहरण पेश किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन ने स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दिया।

