![](https://newcorbettsamachar.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250.jpeg)
तरुण ताइक्वांडो क्लब रामनगर ने 20वीं सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 7 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर: तरुण ताइक्वांडो क्लब रामनगर ने नैनीताल में आयोजित 20वीं सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक जीते। क्लब के स्वर्ण पदक विजेताओं में रिद्धि सरस्वत, भूमिका पांडे, रोशनी, हर्षित करगेती, मनन करगेती, गौरव पांडे और सिद्धार्थ बेलवाल शामिल हैं। इन सभी का चयन उत्तराखंड सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया गया है, जो हल्द्वानी के गोला पार में आयोजित होगी।
रजत पदक जीतने वालों में चिराग सिंह, भूमिका घुत्याल, गौरव नेगी, हर्षित सिंह, नैना, और राघव रावत का नाम है। कांस्य पदक विजेताओं में अक्षत, वैभव, ओम, उर्वशी और रुद्राक्षी शामिल हैं।
![](https://newcorbettsamachar.com/wp-content/uploads/2025/01/kaushal-add-1024x512-1.webp)
![](https://newcorbettsamachar.com/wp-content/uploads/2024/12/shishupal.webp)