ब्लॉक प्रमुख व सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत जी ने रिवर राफ्टिंग के माध्यम से जरूरतमन्दों तक पहुचायी राहत सामग्री।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह  सम्पादक

रामनगर आपदा प्रभावित क्षेत्र चुकम सुंदरखाल मैं भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत और भाजपा के कार्यकर्ताओ के द्वारा 150 आटा, चावल, सब्ज़ी, आदि खाद्य सामग्री पैकेट के वितरण किया गया। हाल ही के दिनों मैं हुई बारिश से जहां पूरे उत्तरंखण्ड मैं जनजीवन अस्त व्यस्त हुवा है वही रामनगर मैं कोशी नदी और आदि नालों के द्वारा नजदीकी गांवों को काफी नुकसान हुवा है। आपदा ग्रस्त क्षेत्रो के दौरे पर पहुँचे भाजपा नेता इन्दर रावत ने बताया कि आपदा से जयदा प्रभावित चूकम व सुंदर खाल गाँव हुवा है।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

जहां पर लोगो को काफी नुकसान हुवा है। आज भाजपा नेता इन्दर रावत ने रिवर राफ्टिंग के माध्यम से राशन सामग्री आपदा प्रभावित गांव तक पहुचाई। भाजपा नेता इन्दर रावत ने कहा कि इस समय आपदा से काफी नुकसान नदी किनारे के लोगो को हूव है। कोशी नदी ने अपने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुवे नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि हम चुकम गाँव के लोगो को इस विपदा की घड़ी मैं हर प्रकर के सहयोग करेंगे उन्होंने कहा कि यह आपदा की घड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले एसडीएम की कार्रवाई, बताशा फैक्ट्री में औचक छापेमारी।

इस मौके पर हम सभी आपदा प्रभावित लोगो के साथ है। शाशन स्तर पर भी नुकसान की भरपाई को लेकर गांव के लोगो को सहायता दिलाने का भी प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा। साथ में हरीश खंतवाल हरीश सनवाल रामसिंह जलाल ललित डंगवाल राजेन्द्र सैनी नीमा नैनवाल नन्दी रावत विनय बिष्ट मोहन बिष्ट जी टिक्कम भण्डारी जी प्रदीप रावत जी पूर्व सैनिक प्रमोद उप्रेती जी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *