सलीम अहमद – संवाददाता

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने रामनगर में सुंदरखाल वन ग्राम में आज वितरित की राहत सामग्री, त्रिपाल एवं अन्य जरूरी सामग्री। आज कोसी नदी के समीप सुंदरखाल ग्राम में नदी का अत्यधिक पानी सुंदरखाल ग्राम की ओर भी आ गया, जिससे कई ग्रामवासी जलभराव के कारण फस गए। जिसमे कुछ ग्राम वासियों के मकान भी तीव्र बहाव में बह गए।
सर्वप्रथम जलभराव में फंसे हुए लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उसके पश्चात रणजीत रावत ने कांग्रेस-जनों के साथ जरूरतमंद परिवारों को तुरंत राहत सामग्री, त्रिपाल एवं अन्य जरूरत की चीजें वितरित की।
साथ मे साथ ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, अतुल अग्रवाल, राजेश नेगी, दीपक भट्ट, कैलाश त्रिपाठी, विशाल रावत, सुमित तिवारी, विरेन्द्र तिवारी ग्रामीणजन केशव कुमार, विशन कुमार आदि रहे।
