“रेलवे स्टेशन पर चोरी: नैनीताल पुलिस की गिरफ्तारी

ख़बर शेयर करें -

“रेलवे स्टेशन पर चोरी: नैनीताल पुलिस की गिरफ्तारी

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

दि0 28.03.24 को वादी विजय पाल पुत्र स्व0 धर्मपाल निवासी पदमपुर छोई रामनगर जिला नैनीताल द्वारा थाने पर अपनी मो0सा0 UK04W9145 से रेलवे स्टेशन पर आने तथा टिकट बुक कराते हुए मो0सा0 को रेलवे स्टेशन पर खड़ी करने तथा कुछ समय बाद वापस आने पर मो0सा0 किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की लाकर दाखिल की जिस आधार पर थाना हाजा पर FIR NO 114/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया । जिसके अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगणो द्वारा आदेश दिये गए ।

यह भी पढ़ें 👉  पीएनजी कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से बताया सूचना का अधिकार अधिनियम का महत्व।

 

 

जिसके क्रम मे थाना हाजा से प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन मे पुलिस टीम द्वारा अभि0गण (1)- आसिफ पुत्र मुर्क्करम अली निवासी शक्तिनगर पूछड़ी रामनगर उम्र 27 वर्ष व (2)- फैजान पुत्र बल्लन ठेकेदार निवासी गुलरघट्टी गोश्यामस्जिद रामनगर उम्र 21 वर्ष को चोरी हुई मो0सा0 UK04W9145 के साथ मुखबिर खास की सूचना पर काशीपुर रोड पर आम के बगीचे से गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

 

जिस आधार पर मुकदमा उपरोकत मे धारा 411 भादवि की बृद्धि की गई । अभि0गणो को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है
पुलिस टीम 1.उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी 2.का0 संजय कुमार 3.का0 मौ0 राशिद