हरक सिंह रावत के बयान ने खोली आपसी सांठगांठ की पोल, अंदरखाने एक हैं कांग्रेस बीजेपी – रावत, आप उपाध्यक्ष.

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय  – सह सम्पादक

आप जनता की उम्मीदों पर खरा उतर कर दोनों पार्टियों की फ्रेंडली पॉलिटिक्स से दिलाएगी मुक्ति – शिशुपाल रावत, आप उपाध्यक्ष

5 साल तुम लूटो,5 साल हम लूटेंगे की तर्ज पर करते हैं कांग्रेस बीजेपी राजनीति,जनता जान गई है खेल,नहीं करेगी माफ – शिशुपाल रावत प्रदेश उपाध्यक्ष.

5 साल तुम लूटो पांच साल हम लूटेंगे,दोनों पार्टियों का चाल चरित्र एकसमान – रावतआप

उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने आज अपने बयान में भाजपा-कांग्रेस की फ्रेंडली पॉलिटिक्स पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस – बीजेपी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कैसे दोनों पार्टियों के नेता अंदरखाने एक दूसरे से मिले हुए हैं ,ये कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान से जाहिर हो चुका है कि, कैसे उन्होंने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते हुए ढैंचा बीज घोटाले में लचीलापन दिखाते हुए त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर कार्रवाई होने से बचाया। उन्होंने कहा कि ,देवभूमि को लूटने वालों को कैसे ये दोनों ही पार्टियों के नेता संरक्षण देते हैं ये बात स्पष्ट हो चुकी है और जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट पहुंचे मार्चुला बस हादसे के घटनास्थल पर, घायलों का हालचाल लिया, परिजनों को दी सांत्वना।

शिशुपाल रावत ने कहा कि, खुद हरक सिंह रावत ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने उत्तराखंड के सबसे बड़े घोटालों में गिने जाने वाले ढैंचा बीज घोटाले के दोषी ,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बचाव किया था और उनके खिलाफ एफआईआर नहीं होने दी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा ढैंचा बीज घोटाले की फाइल मांगे जाने के दौरान, त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में 2 पेज का नोट लिखा था,जिससे त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर मुकदमा दर्ज नहीं हो सका।

खुद मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत ने भी त्रिवेन्द्र सिंह रावत और उन सभी अधिकारियों का बचाव किया जो इस बडे घोटाले में संलिप्त थे। ढैंचा बीज घोटाला 2009-10 में सामने आया था, जिस दौरान कृषि मंत्री रहते हुए त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा बाजार मूल्य से ऊपर ढैंचा बीज खरीदा गया और इससे सरकार को काफी नुकसान उठाना पडा था। विजय बहुगुणा के कार्यकाल में इस घोटाले के ऊपर त्रिपाठी आयोग बनाया गया ,जिसने अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट लिखा था कि ढैंचा बीज खरीद में घोटाला हुआ है लिहाजा त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट पार्क में फिर बाघ का आतंक, बाघ के हमले से महिला की मौत, सुरक्षा को लेकर अधिकारियों पर उठे सवाल।

लेकिन विजय बहुगुणा के बदलते ही ,हरीश रावत मुख्यमंत्री बने और उन्होंने इस जांच को दबा दिया और उनकी और त्रिवेन्द्र सिंह रावत की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं। इसके बाद 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बने, तब भाजपा सरकार ने तमाम सबूतों को दरकिनार करते हुए त्रिपाठी आयोग की रिपोर्ट को खारिज कर दिया और त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्लीन चिट दे दी।

शिशुपाल रावत ने कहा कि हरक सिंह रावत का ये खुलासा बताता है कि, उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस का एक ही मकसद है और वह है इस राज्य को लूट कर बर्बाद करना। सत्ता सुख के लिए दोनों ही पार्टियों के बीच फिक्सिंग है। एक कैबिनेट मंत्री द्वारा दिया गया ऐसा बयान उत्तराखंड में चल रही अंधेरगर्दी का जीता जागता प्रमाण है। यह खुलासा बताता है कि, जनता के सामने एक दूसरे का विरोधी होने का दिखावा करने वाली भाजपा और कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं। रावत ने कहा कि इन दोनों दलों के राज में आज तक एक भी घोटाले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जो ये अपने आप में दोनों की फ्रेंडली पॉलिटिक्स का जीता जागता उदाहरण है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP प्रहलाद मीणा के "ऑपरेशन रोमियो" ने 101 मनचलों को सिखाया सबक, आए पुलिस की गिरफ्त में* *SSP का स्पष्ट संदेश जनपद में अराजकता बर्दाश्त नहीं* *"ऑपरेशन रोमियो" की कार्यवाही की हो रही सराहना*

रावत ने कहा कि ढैंचा बीज घोटाले के दोषियों को बचाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
आम आदमी पार्टी ये सवाल पूछती है कि क्या भाजपा-कांग्रेस को लूट की खुली छूट इसी तरह मिलनी चाहिए ?

क्या उत्तराखंड की जनता के साथ ऐसे ही छल होता रहेगा ?

क्या यही है आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड ?

क्या इसी राज्य के लिए अमर शहीदों ने अपनी शहादतें दी ?

उन्होंने आगे कहा कि 20 वर्षों से भाजपा-कांग्रेस उत्तराखंड के साथ जो पांच साल तुम लूटो , पांच साल हम लूटेंगे का खेल खेल रही हैं, अब उत्तराखंड की जनता इन दोनों दलों के असली चेहरे पहचान चुकी है। अब जनता उत्तराखंड को लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने वाली भाजपा-कांग्रेस को माफ नहीं करने वाली है। आम आदमी पार्टी इन दोनों दलों की फिक्सिंग का भंडाफोड़ करते हुए उत्तराखंड की जनता के बीच जा रही है ,और जनता को इनका असली चेहरा दिखा रही है। आप जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर दोनों पार्टियों की फ्रेंडली पॉलिटिक्स से प्रदेश को मुक्ति दिलाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *