आप ने किया स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट के घर का किया घेराव।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

आम आदमी पार्टी विधानसभा रामनगर द्वारा पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत आज विधायक दीवान सिंह बिष्ट के निवास पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा जवाब दो हिसाब दो कार्यक्रम के तहत शहीद भगत सिंह चौक भवानीगंज से नारेबाजी करते हुए आम आदमी पार्टी के लगभग 200 अधिक कार्यकर्ताओ द्वारा एक रैली के साथ प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन का नेतृत्व शिशुपाल सिंह रावत प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी रामनगर विधानसभा के द्वारा किया गया प्रदर्शन के दौरान।

 

“विधायक जी हिसाब दो”
“5 साल का हिसाब दो”
“जनता को जवाब दो”
“5 साल किया भ्रष्टाचार”
“ना बनाए स्कूल अस्पताल ना रोजगार”
नारों के साथ काफिला विधायक निवास की ओर बढ़ा प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा कार्यकर्ताओं को रोका गया जिसमें कहासुनी भी हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष रावत ने कहा कि विधायक से हम जनहित में किए हुए पांच काम गिनवाने के लिए कह रहे कि आपने 5 साल में कौन से पांच काम जनता के लिए किए वह बताने का कष्ट करें, लेकिन विधायक ने गैर लोकतांत्रिक तरीके से अपने कार्यालय पर ताला लगवा दिया जिसमें रावत ने कहा कि विधायक जी जिस तरह से आज आपने हमारे सवालों का जवाब देने के लिए ताला लगाया, 2 महीने बाद जनता भी आपके लिए ज़ब आप वोट मांगने जाओगे तो अपने घरों पर ताला लगा देगी, आज जनता आपके ऑफिस पर बड़े आशा के साथ आई थी कि हमारे विधायक रामनगर में किए गए जनहित के पांच काम जरूर बताएंगे लेकिन जिस प्रकार से आप अपने कार्यालय में छुप गए आने वाले टाइम पर जनता और आम आदमी का कार्यकर्ता आपसे सड़क पर भी सवाल जवाब करने का काम करेगा इसलिए अभी भी पांच काम आप याद कर लीजिए अगर आप ने किए हैं तो तब जनता के बीच आए नहीं तो जिस प्रकार से ऑफिस में ताला लगाया चुपचाप से ताला लगाकर अपने घर बैठ जाए। क्योंकि एक जनप्रतिनिधि का यह काम नहीं कि वह जनता के सवालों का जवाब ना दे और चुपके से दुबक के बैठ जाय।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा नारेबाजी की गई और एक सभा भी की गई जिसमे संगठन मंत्री भास्कर जोशी नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी ब्लॉक अध्यक्ष सोवन सिंह ब्लाक महासचिव नितिन कंडारी ब्लॉक अध्यक्ष मंजू रावत रोशनी रावत ब्लॉक अध्यक्ष अनु शर्मा नगर अध्यक्ष (महिला) हुसैन तारा ललित मोहन पांडे सौरभ नेगी गौरव रावत अदनान समीना विकास रावत मयंक कोहली अर्जुन कुमार धन सिंह रावत मदन राम हरीश रावत और गंगा दत्त करगेती इनवे हसन नवीन बीसटानिया संजय शर्मा मंजू कविता शर्मा कुंदन सिंह रावत एसएस मनराल निर्मल पाठक विनीता सिंह सुनीता रावत ममता देवी पूर्व प्रधान गिरीश आर्य भूपेश सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *