“बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में वृहद किसान मेला: कृषि विकास एवं वित्तीय सहायता के लिए एक साकारात्मक पहल”

ख़बर शेयर करें -

“बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में वृहद किसान मेला: कृषि विकास एवं वित्तीय सहायता के लिए एक साकारात्मक पहल”

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

बीते रोज शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी द्वारा क्षेत्रीय प्रमुख समीर कुमार ओझा एवम उप-क्षेत्रीय प्रमुख धर्म दीपक की अध्यक्षता में बैंक के वार्षिक संपर्क कार्यक्रम बड़ौदा किसान पखवाड़ा के छठे संस्करण (दिनांक 16 नवंबर से 30 नवंबर 2023) के अंतर्गत कालाढूंगी क्षेत्र में वृहद किसान मेले का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, सीएम धामी ने दिए लिगेसी प्लान पर तेज़ कार्यवाही के निर्देश

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार सिंह यादव ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा चलाए जा रहे कृषि पखवाड़े की सराहना की तथा विभिन्न कृषि योजनाओं में स्वीकृति पत्र प्रदान करने के साथ साथ ऋण का सदुपयोग एवम समय पर अदायगी हेतु किसानों को जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में नवाचारों की होगी पहचान, विभागीय उत्कृष्ट कार्यों का होगा प्रस्तुतीकरण।

 

 

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा जनता को बैंक के समस्त कृषि उत्पादों एवम उनके लाभ के बारे में अवगत कराया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा हल्द्वानी क्षेत्र की शाखाओं ने विभिन्न योजनाओं जैसे स्वयं सहायता समूह, बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड, बड़ौदा एनिमल हसबेंड्री, बड़ौदा ट्रैक्टर ऋण, फूड एंड एग्रो, फार्म स्ट्रक्चर,पोल्ट्री इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत लगभग रू० 6.25 करोड़ धनराशि का ऋण स्वीकृत/वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हिम्मतपुर ब्लॉक में जुआ खेलते चार गिरफ्तार, नकदी व ताश की गड्डी बरामद।

 

 

कार्यक्रम में कृषि मेले में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह, जिला उद्योग केंद्र, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग,बैंक मित्रों द्वारा स्टॉल लगाए गए।