हस्तांतरणीय कौशल पर आधारित 6 दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का समापन
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
पी0एन0जी0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम नंIदी के सहयोग से दिनांक 30 सितंबर 2024 से संचालित व्यक्तिगत व्यक्तित्व विकास पर आधारित 6 दिवसीय स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग कार्यक्रम का दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को सफलतापूर्वक समापन हो गयाl कार्यशाला में प्रशिक्षण के दौरान प्रथम दिवस में नंlदी फाउंडेशन के ट्रेनर श्री नवीन थपलियाल जी ने प्रोफेशनल परिचय के विषय में विस्तार पूर्वक व्यावहारिक जानकारी प्रदान की और कार्यशाला में प्रतिभाग कर रही छात्राओं के लिए इसी विषय पर आधारित द्वितीय सेशन में परिचय सत्र आयोजित करके कर्मियों से अवगत कराया और कमियों को दूर करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा कीl कार्यशाला के द्वितीय दिवस में शारीरिक भाषा, हेयर एवं ड्रेसिंग सेंस आदि पर विस्तार से चर्चा की और व्यवहारिक जीवन में इनके महत्व को वीडियो क्लिप के माध्यम से समझायाl कार्यशाला के तृतीय दिवस में ट्रेनर नवीन थपलियाल जी ने संचार कौशल एवं एकाग्रता से ध्यान केंद्रित करने के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया और एकाग्रता के लिए व्यायाम के कुछ प्रैक्टिकल सेशन भी आयोजित किएl संचार कौशल के विकास के लिए नवीन थपलियाल जी ने नियमित रूप से लिखने की आदत और विषय विशेष की गहन जानकारी का होना अनिवार्य बतायाl चतुर्थ दिवस में क्रिटिकल थिंकिंग, टाइम मैनेजमेंट एवं समूह चर्चा के विषय में समझाया गया |
कार्यशाला के पंचम दिवस में ई-मेल लेखन एवं रिज्यूम लेखन के विषय में समझाया और प्रोफेशनल रिज्यूम बनाने में प्रयोग आने वाली एप्स के विषय में भी बतायाl पंचम दिवस के द्वितीय सेशन में प्रत्येक प्रतिभागी ने एप्स का उपयोग करके अपना प्रोफेशनल रिज्यूम बनायाl कार्यशाला के अंतिम दिवस दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को इंटरव्यू स्किल्स और नौकरी के अवसरों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गईl कार्यक्रम की समाप्ति पर आयोजित फीडबैक सेशन में प्रतिभागी छात्राओं ने इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के हित में आयोजित करने हेतु कार्यक्रम संयोजक डॉ0 दीपक खाती एवं आयोजक सचिव डॉ0 सुभाष पोखरियाल से अनुरोध कियाl कार्यक्रम के समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और सक्रियता के साथ प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 मोहन चंद्र पांडे जी द्वारा पुरस्कृत किया गयाl समापन सत्र में बोलते हुए प्राचार्य प्रो0 पांडे ने सभी प्रतिभागियों से कार्यशाला में सीखी गई बातों को व्यावहारिक जीवन में अमल में लेने के लिए कहा और बताया कि किसी भी कार्य को आसानी से सीखा जा सकता है, यदि उन्हें निरंतर एवं लगन के साथ किया जाएl
समापन सत्र में कार्यक्रम संयोजक डॉ0 दीपक खाती, आयोजन सचिव डॉ0 सुभाष पोखरियाल, प्रो0 जगमोहन सिंह नेगी, डॉ0 डी एन जोशी, डॉ0 ममता जोशी, डॉ0 भानु प्रताप दुर्गपाल मौजूद रहेl कार्यक्रम के सचिव डॉ0 सुभाष ने कार्यशाला में नंlदी फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर नवीन थपलियाल के साथ-साथ सभी का आभार व्यक्त प्रकट कियाl कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग के डॉक्टर विजय कुमार द्वारा किया गयाl