उधमसिंह नगर में भारी वर्षा से जलभराव, राहत कार्य जारी

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर में भारी वर्षा से जलभराव, राहत कार्य जारी

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक     

 

जनपद उधमसिंह नगर नगर अन्तर्गत दिनांक 06.08.2024 की रात्रि से हो रही वर्षा के कारण तहसील रूद्रपुर अन्तर्गत जगतपुरा वार्ड नं 4, शक्ति विहार, आजाद नगर एवं तीन पानी डेम में जलभराव हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा की बात’ कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने किया छात्रों से संवाद, प्रतिभा पहचानने पर दिया जोर।

 

 

 

जनसामान्य की सुरक्षा के दृष्टिगत जगतपुरा में 250 व्यक्तियों को बालिका विघा मंदिर जगतपुरा, रा0प्रा0 वि0 आवास विकास एवं भंडारी कांवेन्ट स्कूूल, जगतपुरा में ठहराया गया है। भोजन आदि की व्यवस्था जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा की जा रही है। आजादनगर क्षेत्र में जलभराव से प्रभावित 40 परिवार के व्यक्तियों को एस0डी0आर0एफ0 की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान में स्थानान्तरित किया जा रहा है।