पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर नैनीताल के कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा “गुरु दिवस व्याख्यान माला” के रूप में एक सतत व्याख्यान माला का किया आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर नैनीताल के कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा “गुरु दिवस व्याख्यान माला” के रूप में एक सतत व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा हैI जिसके अंतर्गत व्याख्यान *दिनांक 21/10/2021 वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

Topic- Financial Planning

मुख्य वक्ता-
Speaker-
Prof. P.C. Kavidayal, Campus Director and Dean Faculty of Management, Kumaon University Campus Bhimtal, Uttarakhand (India)

समय – दोपहर 1:00 से 2:00 तक

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले एसडीएम की कार्रवाई, बताशा फैक्ट्री में औचक छापेमारी।

आपसे अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर ज्ञान के प्रसार में सहयोग प्रदान करें I

कार्यक्रम से जुड़ने के लिंक निम्नवत है :
गूगल मीट -http://meet.google.com/ffg-vshh-ogn

यह भी पढ़ें 👉  पीएनजी कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से बताया सूचना का अधिकार अधिनियम का महत्व।

कार्यक्रम निदेशक
प्रो0 एम0 सी0 पांडे,
प्राचार्य
पी0एन0जी0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर,
आयोजक सचिव* –
डॉ0 किरन कुमार पंत। वाणिज्य विभाग प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *