बीस हज़ार रुपये एकड़ का मुआवजा मांगा कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत ने।

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद – संवाददाता 

रामनगर। हालिया राज्यव्यापी आपदा में किसानों को हुए व्यापक नुकसान की भरपाई के लिए कांग्रेस ने किसानों को बीस हज़ार रुपये प्रति एकड़ की मुआवजे की मांग करते हुए उनके ज़ख्मों पर मरहम लगाने की अपील की है। कांग्रेस ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि आपदा प्रभावित किसानों की सरकार ने जल्द ही सुध नहीं ली तो कांग्रेस को किसानों के साथ सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण हालिया आपदा ने पूरे प्रदेश को झझकोर दिया है। तीन दिन पूर्व ही मौसम विभाग के जारी अलर्ट के वावजूद सरकार ने आपदा की संभावना के चलते कोई तैयारी नहीं की। जिससे राज्य को सरकार की अदूरदर्शिता का व्यापक खामियाजा भुगतना पड़ा। पर्वतीय क्षेत्र में लोगों को अपने घरों से बेघर होना पड़ा तो मैदानी क्षेत्रों में किसानों की धान की पूरी तरह से तैयार हुई फसल किसानों के खेत में ही बर्बाद हो गयी। आपदा के बाद निरीक्षण के दौरान जगह-जगह लोग सरकार के कुप्रबंधन की शिकायत कर रहे हैं। आपदा प्रभावितों को सरकार नाम मात्र का मुआवजा देकर टरकाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले एसडीएम की कार्रवाई, बताशा फैक्ट्री में औचक छापेमारी।

कई जगह आपदा पीड़ितों को मानकों की आड़ में दरकिनार किया जा रहा है। जिसको लेकर जनता में आक्रोश है। सरकार आपदा प्रभावित किसानों को बीस हज़ार प्रति एकड़ के मुआवजे के साथ आपदा पीड़ितों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने के लिए मानकों का भी शिथिलीकरण करे। इसके साथ ही आपदा में सारी पराली खराब हो चुकी है। इसलिए पशुपालकों के पशुओं के चारे का भी अतिशीघ्र इंतज़ाम करे। रावत ने चेतावनी दी है कि यदि आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए कांग्रेस की इन मांगों पर गौर नहीं किया गया तो कांग्रेस को इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विशाल जन आंदोलन का मार्ग अपनाना पड़ेगा। इस दौरान पत्रकार वार्ता में नगर अध्यक्ष डीसी हरबोला, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर देशबन्धु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, प्रदेश महामंत्री किशोरीलाल, जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, विनय पलड़िया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *