रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रामनगर के ग्राम पीरुमदारा में आज “मैगनेट विशाल मेक ओवर” सैलून का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, सांसद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी द्वारा रिबन काटकर किया गया इस कार्यक्रम में दर्जनों लोग उपस्थित रहे। इस पार्लर में नारी सौंदर्य को लेकर बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध है। इसके शुभारम से स्थानीय महिलाओं में नारी सौंदर्य को लेकर खुशी का माहौल दिखाई दिया। आपको बता दें कि ग्राम पीरुमदारा में कुछ ही पार्लर है। लेकिन उनके अंदर नारी सौंदर्य को लेकर बहुत ही सुंदर सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी जिसको लेकर इस सैलून की ऑनर मालवी देवी ने स्थानीय लोगों को आज एक पार्लर के रूप में बहुत बड़ी सौगात दी है अब स्थानीय महिलाओं को शादी ब्याह, मेकअप आदि के लिए दूरदराज के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। शुभारंभ के अवसर पर मालवी दुआ, ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, सांसद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, हरमीत सिंह, महावीर सिंह रावत, हाजी रेशमा किन्नर, याना खान किन्नर, आदि दर्जनों लोग उपलब्ध रहे।
