उधम सिंह राठौर – सम्पादक

रामनगर कोर्बेट के स्वागती कक्ष के बाहर आज सैकड़ों जिप्सी चालकों व कारोबारियों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डारेक्टर राहुल से जिप्सी रोटेशन को लेकर की वार्ता आपको बता दे कि पिछले कई महीनों से कार्बेट में रोटेशन को लेकर खींचातानी हो रही है लेकिन अभी तक कोई विकल्प निकलता नजर नही आ रहा है। जिसको लेकर एक फिर होटल एसोसीएसन के अध्यक्ष हरी सिंह मान के नेतृत्व में निदेशक राहुल से वार्ता कर रोटेशन को लेकर कोई ठोस विकल्प निकलने को किये जा रहे हैं प्रयास।













