01 गौ तस्कर/पुलिस मुठभेड का 25 हजार के ईनामी/ वांछित अभि0 को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

01 गौ तस्कर/पुलिस मुठभेड का 25 हजार के ईनामी/ वांछित अभि0 को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

शादाब हुसैन  – संवाददाता

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर द्वारा अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को वांछित/ईनामी अपराधियो को उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्तव मे थाना पुलभट्टा पुलिस टीम द्वारा थाना पुलभट्टा पर पंजीकृत मु0FIR-75/2023 धारा-307/34 भा0द0वि0 3/5/611(1)(2) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधि0 से सम्बन्धित 25 हजार के ईनामी/वांछित अभि0 युसुफ पुत्र मुन्ने उर्फ छोटन निवासी वार्ड न06 शेरगढ थाना शेरगढ जिला बरेली उ0प्र0 को दिनांक 05-07-2023 की शायकाल इसके घर से गिरफ्तार किया गया ।

 

 

पूछताछ मे अभि0 युसुफ कुरैशी ने बताया कि मेरी वार्ड न08 शरेगढ मे मेरी मुर्गे की दुकान है उसे मै और मेरा भाई चालाते है हम लोग बैध व अवैध तरीके से गाय भैस का मीट ले जाकर अपनी दुकान से 250 रू0 प्रति किलो के हिसाब से बेचते है कभी-कभी हम लोग नकटिया बरेली सैलेटर हाउस और कभी कभी किच्छा सैलेटर हाउस से भी माल ले जाते है सिरौलीकला क्षेत्र से हमे गाय भैस के मीट की सप्लाई हमे छोटा पुत्र हिदायत अली निवासी जोखनपुर करता है उसी से हम इस क्षेत्र से वैध व अवैध गाय भैस का मीट लेकर जाते है हमारी गाडियो के आगे आगे छोटा और उसका भाई तथा वसीम पुत्र मल्लू हमे मो0सा0 से रैकी करते हुए मौका देखकर रास्ते और पुलिस बैरियर पार कराते थे कभी-कभी हम पुलभट्टा से कभी हम उत्तमनगर गुरूद्वारा वाले रास्ते से बहेडी होते हुए जाते थे हमारी जिस बैन मे उस दिन मीट पकडा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों के लिए आकांक्षा तड़ियाल का चयन, एमपी हिंदू इंटर कॉलेज में खुशी

 

 

 

उसे हम मदनापुर की एक महिला से 02 हजार रूपये प्रति चक्कर के हिसाब से किराये पर लाते थे दिनांक 12-04-2023 की रात्रि छोटा पुत्र हिदायत अली ने हमे फोन कर बताया कि मेरे पास कही से करीब 7-8 कुन्तल गौमांस आया है मैने युनुस व अलीम पुत्र इस्लाम व शकील गिरधरपुरिया पुत्र अखलाक अहमद निवासी गिरधरपुर देवरनिया जिठनिया हाल निवासी वार्ड न018 सिरौलीकला को बता दिया है अलीम और शकील बैगनआर से आ रहे है तुम भी कोई गाडी लेकर आ जाओ इस पर हमने 02 हजार रूपये प्रति चक्कर के हिसाब से ईको गाडी बुक करायी और अलीम तथा शकील गिरधरपुरिया अपनी बैगनार कार से पहले शेरगढ मे इकठ्ठा हुए जहाँ हम चारो ने मीटिग की कि हमे आज छोटा पुत्र हिदायत अली से गौमांस लाना है रास्ते मे पुलिस या जनता कोई भी व्यक्ति रोके उसे उडा देना है उत्तरांचल और यूपी की पुलिस गौमांस के मामलो मे सक्त है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में यातायात नियमों का सख्त पालन, 29 वाहन चालान व स्कूलों में जागरूकता अभियान।

 

 

 

उस दिन हमने अपने दोनो वाहनो मे छोटा उपरोक्त से 3-3 कुन्तल गौमांस लिया हमारी गाडी को युनुस चला रहा था जबकि बैगनार को अलीम चला रहा था और जैसे ही पुलभट्टा फ्लाई ओवर पार कर हमारे आगे पुलिस की टीम दिखाई दी तो मैने गाडी चला रहे युनुस से कहा मार दे सालो को कोई बचना नही चाहिए हमारे आगे बैगनार कार चल रही थी अलीम ने बैगनार कार रौग साईड डाल दी तभी सामने से एक मो0सा0 सवार आता दिखाई दी लेकिन तभी उसे बैगनार कार ने टक्कर मार दी और युनुस ने घबराकर गाडी बन्द कर दी तब तक पीछे से आपकी पुलिस आ गयी और हम दोनो अपनी गाडी के दाये बाये से उत्तर कर खेतो की ओर भाग गये मौके पर आप लोगो की टीम ने अलीम को पकड लिया था जबकि मै और युनुस और शकील गिरधरपुरिया मौके से भाग गये थे साहब उस दिन हमे वह माल छोटे और वसीम पुत्र मल्लू ने दिया था मो0सा0 सवार को टक्कर मारने मे भी हमारी एक राय थी अगर मो0सा0 सवार की जगह कोई भी व्यक्ति हमारे सामने आता हम उसको भी टक्कर मार कर उडा देते । साहब मै पहले भी जेल जा चुका हूँ हमारा एक संगठित गिरोह है उत्तर प्रदेश मे ज्यादा सक्ती होने के कारण हम लोग उत्तरांचल मे ही जानवर काट कर उनका मांस बेचने शेरगढ क्षेत्र मे ले जाते है हमारी और हमारे परिवार की आजीविका का यही साधन है हम लोग जानवर काटकर उनका मांस बेचने के अलावा हम अन्य कोई कार्य नही कर पाते है साहब मुझसे गलती हो गयी मुझे माफ कर दो। अभि0 पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।अभि0 को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा प्रसंसा की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज,  नाबालिक के वाहन चलाने पर अब अभिभावक के विरुद्ध होगी FIR

 

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*
अभि0 युसुफ पुत्र मुन्ने उर्फ छोटन निवासी वार्ड न06 शेरगढ थाना शेरगढ जिला बरेली उ0प्र0 *अपराधिक इतिहास*
युसुफ पुत्र मुन्ने उर्फ छोटन –
1- मु0 FIR N0-206/2022 U/S-11पशू क्रूरता उ0गौ0सं0 अधि0 थाना शेरगढ
2-मु0FIR-427/2022 U/S-429 IPC व 11पशू क्रूरता उ0गौ0सं0 अधि0 थाना भोजीपुरा
3-मु0FIR-75/2023 धारा-307/34 भा0द0वि0 3/5/611(1)(2)उ0गौ0 सं0 अधि0 थाना पुलभट्टा
*पुलिस टीम*
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट,उ0नि0 दरवान सिह,हे0का0 फिरोज खान,का0 ललित चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *